logo

हाथरस : सभी विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में शामिल करें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ डॉ. मुकेशचंद्र अग

हाथरस : सभी विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में शामिल करें


मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ डॉ. मुकेशचंद्र अग्रवाल ने शनिवार को कई कॉलेज और स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय में राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया।
जेडी ने सबसे पहले सरस्वती इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा होती हुई मिली। इसके बाद वह राजकीय हाईस्कूल कोका पहुंचे। वहां उन्हें विद्यालय में पूरा स्टाफ मौजूद मिला। वहां एक छात्रा कु. भूरी से जब जेडी ने उसकी पसंद जानी तो उसने बताया कि वह सेना में जाना चाहती है। उन्होंने प्रधानाचार्या को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं का उनकी रुचि के आधार पर ही भविष्य के लिए निर्देशित करें।
उन्होंने राजकीय हाईस्कूल वघना का निरीक्षण किया। वहां भी पूरा स्टाफ मौजूद था। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों पर स्लोगन तथा पेंटिंग टाइपिंग कराए जाने के लिए निर्देशित किया।
जेडी ने डीआईओएस कार्यालय में डीआईओएस रीतू गोयल की मौजूदगी में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से परिचय प्राप्त कर उनकी खेल विशेषज्ञता, विद्यालय में खेल टीमों की स्थिति एवं विद्यालय में उपलब्ध खेल संसाधनों के बारे में जानकारी की और निर्देश दिए कि विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रुप से खेलकूद गतिविधियों में शामिल किया जाना सुनिश्चित करें।

13
20798 views
  
1 shares